B.ED कोर्स क्या है? CET, NET | B.Ed Full form, Course, Admission

B.ED

B.Ed (Bachelor of education ), B.Ed Full form, Course, Admission

इस पोस्ट में हम आपको बीएड से जूरी हुई सभी जानकरी देंगे , B.Ed  कोर्स क्या होता है ? ये कितने साल का कोर्स होता है ? बीएड करने के बाद आपको क्या सब लाभ मिल सकते है ? अगर आप बीएड के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े |

सभी लोगों का सपना होता है अपने लाइफ में कुछ करने का।
सभी लोगो का सपना होता है अपने लाइफ में एक सक्सेसफुल इंसान बनने का और सभी लोग अपने हिसाब से अपनी पढ़ाई को पूरी करते हैं और अपना करियर बनाना चाहते हैं, अपना कैरियर बनाते हैं डॉक्टर इंजीनियर बनते हैं।  उसी प्रकार बहुत सारे लोग B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं, B.Ed में अपना करियर बनाना चाहते हैं Teacher लाइन में करियर बनाना चाहते हैं और यह कोर्स काफी ज्यादा पॉपुलर भी है बहुत सारे लोगों को Teaching पसंद होता और वो Teaching को लेकर अपना करियर बनाना चाहते हैं ।

B.ED

B.Ed करने के बाद आप कोई भी गवर्नमेंट स्कूल या फिर प्राइवेट स्कूल या CBSE स्कूल में 1 से लेकर क्लास 12th तक पढ़ा सकते हैं।
अब आप कोई भी प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए बीएड करना होगा B.Ed को कंपलसरी कर दिया गया है।
आप अगर आप as a professional teacher कैरियर बनाना चाहते हैं तो B.Ed करना बहुत जरूरी हो गया।

  • अगर आप इंटर के बाद B.Ed करना चाहते हैं तो आपका B.Ed 4 साल का होगा, इंटीग्रेटेड B.Ed कहा जाता है।
  • अगर आपने ग्रेजुएशन में एडमिशन ले लिया है कोई भी सब्जेक्ट से तो फिर आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कर सकते हैं वह 2 साल का B.Ed होता है।
  • पोस्टग्रेजुएट (PG) करने के बाद B.Ed करते हैं तो आपका B.Ed 1 साल का होगा और साथ ही आपका हायर एजुकेशन भी हो जाएगा।

B.Ed में एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या है?

B.Ed में एडमिशन लेने का दो तरह का प्रोसेस होता है। बहुत सारे यूनिवर्सिटी में मेरीट बेसिस पर भी B.Ed में एडमिशन मिल जाता है लेकिन बहुत सारे यूनिवर्सिटी कॉलेज में Entrance Exam होता है इंट्रेंस एग्जाम पास होने के बाद ही आपका B.Ed में एडमिशन हो पाएगा।

B.Ed के लिए popular entrance

  1.  IGNOU B.Ed
  2.  DU B.Ed
  3.  BHU UET
  4.  IPU CET

इसका Entrance Exam देकर एग्जाम पास करने के बाद आप B.Ed में एडमिशन ले सकते हैं।

B.Ed के लिए Eligibility क्या है ?

कम से कम 50% marks graduation में होने चाहिए।

बी एड कोर्स करने में Fee कितनी लगती है?

सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का B.Ed का फीस अलग अलग होता है ।
गवर्नमेंट कॉलेज के अलग फीस होते हैं और प्राइवेट कॉलेज के अलग फीस होते हैं।
अगर आप गवर्मेंट कॉलेज से B.Ed करना चाहते है तो आपका 40 से ₹50 हजार लग सकता है, अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो एक से दो लाख के अंदर आपका B.Ed कोर्स कंप्लीट करने में लगेगा ।

B.Ed important subjects

  1.  Basic in education – बेसिक इन एजुकेशन में आपको एजुकेशन के बारे में बेसिक से डिटेल्स दी जाती है ।
  2.  Guidance and counselling – guidance and counselling में आपको बच्चे को कैसे गाइड करना है कैसे काउंसलिंग करना बच्चे को मोटिवेट कैसे करना इसके बारे में बताया जाता है , ऐसे बच्चों को पढ़ाया जाता है यह सब इसमें समझाया जाता है।
  3.  School management – मैनेजमेंट में आपको स्कूल को मैनेज कैसे करना है मैनेजमेंट कैसे करना है क्लास रूम को मैनेजमेंट कैसे करना है इसके बारे में सारी जानकारी दी जाती है।
  4.  Computer Education – इसमें आपको computer se जुड़ी हुई हर जानकारी बताई जाती है।
  5.  Child Psychology – इस में आपको चाइल्ड साइकोलॉजी के बारे में समझाया जाता है।
  6.  Methodology of teaching – अलग अलग Teaching के मेथड को समझाया जाता है, प्रैक्टिकल आपको समझाया जाता है।
  7.  Co curricular activities in school – स्कूल में पढ़ाई के अलावा भी एक्टिविटी होती है उसको कैसे मैनेज करना है, बच्चों को कैसे डेवलप करना है सब के बारे में इस में जानकारी दी जाती है।
  8.  Teacher training intrinsic and practical – बीएड का सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट होता है ट्रेनिंग इंटर्नशिप एंड प्रैक्टिकल का , 3 से 6 महीने का ट्रेनिंग इंटेंसिव एंड प्रैक्टिकल भी करनी परती है school में जा कर ताकी आपको एक्सपीरियंस मिल सके।

B.Ed top colleges in India –

  1.  Guru Gobind Singh Indraprastha University , delhi
  2.  Jamia Millia Islamia university , Delhi 3. Lovely Professional University , Punjab
  3.  Amity University , Lucknow
  4.  ICFAI University , Dehradun
  5.  Kamla Nehru mahavidyalaya , Bhopal
  6.  St. wilfred’s teacher training college, Jaipur
  7.  Banasthali University , Jaipur
  8.  St. Xavier college , Kolkata
  9.  Banaras Hindu University , Varanasi

B.Ed करने के बाद क्या करें?

  • B.Ed पूरा करने के बाद आप किसी भी private ya government school स्कूल में अच्छा वेतन के साथ आपको नौकरी मिल सकती है, आपका वेतन स्कूल पर निर्भर करता है जो आप किस स्कूल में हैं।
  • अगर आप का आर्थिक स्थिति मजबूत है और आप स्कूल चलाने में सक्षम है तो आप अपना भी स्वयं का स्कूल खोल सकते हैं।
  • इस क्षेत्र में उच्चतर अध्ययन कर सकते हैं मास्टर ऑफ एजुकेशन को पूरा होने पर आगे बढ़ सकते हैं आप एम.एड को कंप्लीट करने के बाद पीएचडी कर सकते हैं ।
  • B.Ed करने के बाद सरकारी नौकरी

B.Ed करने के बाद नौकरी कैसे पाएं?

आपने बीएड कंप्लीट कर लिए हैं और आपके मन में चल रहा है कि अब नौकरी कैसे मिलेगी तो हम आपको बताते हैं कि बीएड कंप्लीट करने के बाद नौकरी कैसे मिलेगी, B.Ed कंप्लीट करने के बाद आपको टीजीटी और पीजीटी के जरिए नौकरी मिल सकती है।
आपको B.Ed में 50% है और आपको ग्रेजुएशन में भी 50% अंक है तो आप टीजीटी (TGT) के जरिए कक्षा एक से लेकर दस तक के बच्चों का Teaching कर सकते हैं।

TGT का फुल फॉर्म Trained Graduate Teacher होता है ।

भारत सरकार ने वर्ष 2011 के बाद शिक्षण स्तर को बेहतर बनाने के लिए बीएड के साथ-साथ Teacher Eligibility Test (TET) की परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है ।
मतलब यह होता है कि अगर आपने टीईटी पास नहीं कर पाते हैं तो आप Teacher की सरकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे।
आपने परास्नातक की परीक्षा में 50% अंक लाए हैं और B.Ed कोर्स भी किया है तो आप PGT यानी की  Post graduate Teacher के जरिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में ट्वेल्थ तक का Teaching कर सकते हैं लेकिन इसके लिए भी आपको टीईटी पास करना जरूरी होता है।

B.Ed के बाद M.Ed भी कर सकते हैं और उच्च शिक्षा के Teaching के लिए जा सकते है ।
लेकिन इसके लिए आपको शिक्षा शास्त्र में इसके साथ ही National Eligibility Test (NET) क्वालीफाई करना होगा।

अब यह जानते हैं की NET क्या होता है ?

UGC NET Exam 1989-90 में शुरू की गई थी
प्राइवेट या सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर की नौकरी करने के लिए UGC NET Exam निकालना अनिवार्य होता है।
और यह National Testing Agency द्वारा University Grants Commission के तरफ से यह परीक्षा का आयोजन किया जाता है,

  • आप लोगों ने तो UGC NET के बारे में सुना ही होगा, यह उन लोगों के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जो यूनिवर्सिटी कॉलेज में प्रोफेसर बनना चाहते है,
  • यह परीक्षा नेशनल लेवल पर होती है, और जो लोग पोस्टग्रेजुएट किए होते हैं वही इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं,
  • पोस्ट ग्रेजुएट किए हुए हैं उनका पीजी में जनरल कैटेगरी के लोगों का मार्क्स कम से कम 60% होना चाहिए और ओबीसी, एससी, एसटी वालों का मार्क्स 55% होना चाहिए, अगर इससे कम मार्क्स है तो आप NET एग्जाम के लिए एलिजिबल नहीं है।

 पूरे देश में काफी लोग इस परीक्षा में भाग लेते हैं और अच्छा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए इसमें बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

  1. NET की परीक्षा 1 वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है
  2. एक एग्जाम जून के महीने में होती है और
  3. दूसरा दिसंबर के महीने में होता है
  4. यह एग्जाम ऑब्जेक्ट टाइप होता है।

अगर आप NET की परीक्षा पास कर जाते हैं तो आप रिसर्च के फील्ड में जा सकते हैं या फिर आप कोई भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में लेक्चरर बन सकते हैं।

NET Exam Qualify करने के क्या-क्या फायदे हैं ?

NET एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद इसके बहुत सारे फायदे होते हैं

  • NET एग्जाम क्वालीफाई करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है, एग्जाम क्वालीफाई कर लेने के बाद आपका रिस्पेक्ट बढ़ जाता है।
  • NET एग्जाम क्वालीफाई कर लेने के बाद 2 सबसे बड़ा ऑप्शन होता है, पहला यह  होता है कि आप रिसर्च के फील्ड में जा सकते हैं और दूसरा यह होता है कि आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। अगर आप इन दोनों पोस्ट के लिए इंटरेस्टेड नहीं है तो आप कोई और जॉब भी कर सकते हो।
  • PSU में भी जॉब कर सकते हैं पी एस यू का मतलब होता है public sector undertaking. यह मल्टीनेशनल कंपनी होती है, इस कंपनी की खास बात यह होती है कि काफी ज्यादा प्रॉफिटेबल होती है। इससे फायदा यह होता है कि जो भी स्टूडेंट NET क्वालीफाई है इस कंपनी में जॉब कर सकते हैं और इसमें सैलरी बहुत अच्छी खासी दी जाती दी जाती है।

NET क्वालीफाई करने के बाद कितने पैसे मिलेंगे?

अगर कोई भी students NET क्वालीफाई करता है, उसका रैंक भी अच्छा है, टॉप रैंक में अगर वह आते हैं तो उन्हें गवर्नमेंट स्कॉलरशिप देती है।
अगर NET क्वालीफाई करने के बाद रिसर्च के फील्ड में जाना चाहते हैं, JRF के तरफ से एस्कॉलरशिप भी मिलेगी ( JRF का full form junior research fellowship होता है ) और  जब तक आप PHD करेंगे तब तक आप को सरकार की तरफ से स्कॉलरशिप दी जाएगी। स्कॉलरशिप साल में नहीं, हर महीने स्कॉलरशिप मिलेगी और यह अमाउंट अच्छी खासी होती है 30 से 35 हजार स्कॉलरशिप हर महीने दिया जाता है ।
स्कॉलरशिप इसलिए दी जाती है ताकि आपको फाइनेंसियल कोई भी दिक्कत ना हो और आप रिसर्च में अच्छे से ध्यान लगा सके और आप अच्छे से रिसर्च कर सके।

FAQ

के लिए Eligibility क्या है ?

कम से कम 50% marks graduation में होने चाहिए।

B.Ed Course करने में Fee कितनी लगती है?

सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का B.Ed का फीस अलग अलग होता है ।
गवर्नमेंट कॉलेज के अलग फीस होते हैं और प्राइवेट कॉलेज के अलग फीस होते हैं।
अगर आप गवर्मेंट कॉलेज से B.Ed करना चाहते है तो आपका 40 से ₹50 हजार लग सकता है, अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं तो एक से दो लाख के अंदर आपका B.Ed कोर्स कंप्लीट करने में लगेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *