Bihar bord 12th Result 2023, BSEB Board 12th रिजल्ट जारी

Bihar bord 12th Result 2023
आइए जानते हैं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12th का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा।
जैसा कि आप लोग जानते हैं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12 का एग्जाम खत्म हो चुका है और सभी students बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड का हेड क्वार्टर पटना में है
2023 में इंटर का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को दोपहर 3:00 बजे
आप सभी लोग जानते हैं इस बार बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में लगभग 13 लाख स्टूडेंट एग्जाम में शामिल हुए हैं।
सभी students के मन में कहीं ना कहीं यह डर रहता है कि उनका रिजल्ट कैसा आएगा क्या होगा लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है हर साल की तरह इस साल भी सब का रिजल्ट अच्छा आएगा |
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट जल्दी जारी किया जाएगा | इंटर का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाता है आप सभी लोग अब अपने घर बैठे अपना रिजल्ट देख सकते हैं | आप अपने मोबाइल या आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट के माध्यम से आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट लगभग मार्च के लास्ट वीक और अप्रैल के फर्स्ट वीक तक आने की संभावना है।
कॉपी जांच की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रही है, और आप लोग का रिजल्ट भी बहुत जल्द आ जाएगा।
बोर्ड इंटर का रिजल्ट साइंस आज तीनों का रिजल्ट एक ही दिन प्रकाशित किया जाएगा।
Bihar bord 12th Result 2023 में पास होने के लिए कितना मार्क्स लाना जरूरी होता है।
जैसा कि आप लोग को पता है Bihar bord 12th Result 2023 पास होने के लिए आपको थ्योरी में कम से कम 30 परसेंट अंक लाने होंगे।
और आपको प्रैक्टिकल में हर सब्जेक्ट में 40% अंक लाना जरूरी है।
आपको पूरे सब्जेक्ट में 150 अंक लाना अनिवार्य होता है तभी आप पास हो पाएंगे।
आपको फर्स्ट डिवीजन से पास होने के लिए कम से कम 300 अंक लाने होंगे।
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम में हर सब्जेक्ट में 50% questions ऑब्जेक्टिव पूछे गए थे।
objective questions का answer key जारी कर दिया गया है।
आप सब लोग अपना answer key देख सकते हैं।
बोर्ड इंटर रिजल्ट में जो भी स्टूडेंट टॉप करते हैं उन्हें स्कॉलरशिप और बहुत सारा पुरस्कार भी दिया जाता है।
स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास होते हैं उन्हें भी राशी दी जाती है ।
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- आपको अपना रिजल्ट चेक करने के लिए इसके वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है ।
- होम पेज पर आपको right side में रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा।
- रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन होकर आएगा और उस पेज पर आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर एग्जाम रिजल्ट 2023 का लिंक दिखेगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है ।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आयेगा जिस पर आपको अपना रोल नंबर , रोल कोड भरना होता है |
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आप का रिजल्ट आ जाएगा | फिर आप आसानी से घर बैठे हैं अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं |
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर रिजल्ट की मार्कशीट पर क्या सब विवरण रहता है।?
- Student’s name (छात्र का नाम)
- mother’s name (माता का नाम)
- Father’s name (पिता का नाम)
- date of birth ( जन्म तिथि)
- college name/school name (कॉलेज का नाम या स्कूल का नाम)
- roll number (रोल नंबर)
- roll code (रोल कोड)
- registration number (रजिस्ट्रेशन नंबर)
- subject (Science/Commerce/Arts) (विषय – साइंस /कॉमर्स /आर्ट्स )
- theory and practical marks (थ्योरी और प्रैक्टिकल नंबर)
- total marks (टोटल नंबर)
- division first/second/third (डिवीजन- फर्स्ट/ सेकंड/ थर्ड)
- passing year (पासिंग ईयर)
- subject wise total marks
स्कूटनी क्या है?
अगर कोई स्टूडेंट Bihar bord 12th Result 2023 से खुश नहीं है उसको लगता है कि और मार्क्स आ सकते हैं तो वह इसके लिए फिर से अपना कॉपी जांच करवा सकता है फिर से कॉपी जांच करवाने के लिए आपको इसका आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपका फिर से कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो भी आप सब्जेक्ट में कॉपी चेक करवाना चाहते हैं , फिर से कॉपी चेक किए जाएंगे तो फिर आपका रिजल्ट आएगा | हर एक सब्जेक्ट का ₹70 लगता है यदि आप एक सब्जेक्ट का स्कूटी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹70 फॉर्म के लगेंगे।
आइए अब जानते हैं स्कूटनी के लिए ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने का प्रोसेस क्या है?
- स्कूटनी का ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in par जाना है ।
- उसके बाद आपको बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का स्कूटनी फॉर्म 2023 का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है ।
आपको अपने डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना होगा। - आपके सामने फॉर्म आएगा उस पर आपको अपना रोल नंबर , रोल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर अच्छे से फील करना होगा।
- उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालना होगा।
- आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।
इसी तरह आपका स्कूटनी आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। - फिर आपको इसका शुल्क देना होगा।
बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा क्या है?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो वैसे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा निकालती है ताकि उस students का समय बर्बाद ना हो और वह कंपार्टमेंट का आवेदन करके अपने उन सेक्टरों का एग्जाम दे जिसमें वह फेल हो चुके हैं और फिर वह अपने आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर सके।
2023 में कोविड के वजह से कंपार्टमेंट की परीक्षा नहीं ली गई और जो भी स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल थे उन्हें आठ अंक ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया।
पिछले कुछ वर्षों में इंटर रिजल्ट का परसेंटेज क्या रहा stream wise
year science commerce arts
- 2016 67% 73% 56%
- 2017 30% 37% 73%
- 2018 45% 91% 61%
- 2019 81% 93% 76%
- 2020 78% 93% 81%
- 2023 78% 91% 77%
Bihar bord 12th Result 2023 2023 के बाद
बिहार बोर्ड इन्टर रिजल्ट के बाद सभी students अपने मन चाहे सब्जेक्ट्स लेके आगे का पढ़ाई कर सकते हैं ।
जो भी सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स को रूचि रहता है उससे वो आगे पढ़ सकते है। अपने स्नातक का पढ़ाई पूरा कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर कोई स्टूडेंट्स डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो उसके लिए online आवेदन कर सकते हैं ।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट Hownewindia.com को फॉलो करें।
Posted By Rohit Kumar
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड इंटर का रिजल्ट आने के बाद अगर कोई स्टूडेंट एक या एक से अधिक सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो वैसे छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा निकालती है ताकि उस students का समय बर्बाद ना हो और वह कंपार्टमेंट का आवेदन करके अपने उन सेक्टरों का एग्जाम दे दे जिसमें वह फेल हो चुके हैं और फिर वह अपने आगे की पढ़ाई कंटिन्यू कर सके।
2022 में कोविड के वजह से कंपार्टमेंट की परीक्षा नहीं ली गई और जो भी स्टूडेंट एक या दो विषयों में फेल थे उन्हें आठ अंक ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया गया।
अगर कोई स्टूडेंट Bihar bord 12th Result 2022 से खुश नहीं है उसको लगता है कि उसके और मार्क्स बैठ सकते हैं सच सच में तो वह इसके लिए फिर से अपना कॉपी जांच करवा सकता है फिर से कॉपी जांच करवाने के लिए आपको फिर से इसका आवेदन फॉर्म भरना होगा और आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपका फिर से कॉपी जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जो भी आप सब्जेक्ट में कॉपी चेक करवाना चाहते हैं वह फिर से कॉपी चेक किए जाएंगे तो फिर आपका रिजल्ट्स दिए जाएंगे हर एक सब्जेक्ट का ₹70 होता है यदि आप एक सब्जेक्ट का स्कूटी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ₹70 फॉर्म के लगेंगे।