Set your goals, Students अपना Career कैसे चुनें? purpose of your life

CAREER

 

कैरियर क्या होता है?

अगर आपको अपने लाइफ में सही करियर डिजाइन करना है, तो आपको सबसे पहले कैरियर का सही अर्थ समझना सबसे ज्यादा जरूरी होता है, जो व्यक्ति कैरियर का अर्थ समझता है वही व्यक्ति अपने कैरियर को अच्छे से डिजाइन कर पाता है।

जो व्यक्ति नहीं समझ पाते हैं वह दूसरे से राय लेते हैं यही उनकी सबसे बड़ी गलती हो जाती है, जो वह अपना कैरियर गलत डिसाइड कर लेते हैं यही बात उसके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी गलती होती है।

अपना कैरियर खुद डिसाइड कीजिए आपको क्या करना है क्या नहीं करना है यह आपको अपने आप से ज्यादा कोई दूसरा नहीं समझ पाएगा अगर आप कोई दूसरे से राय लेंगे तो यह आपके लिए सबसे बड़ी गलती बन जाएगा इसमें आपका पैसा और समय बर्बाद हो जाएगा और इस गलती का अफसोस आपको आगे जाकर बहुत होगा और आप अपने जिंदगी का ही दोष देंगे।
आप अपनी जिंदगी का डोर किसी और के हाथ में मत दीजिए किसी और का नहीं सुनिए आप अपना डिसीजन खुद लीजिए चाहे वह काम के क्षेत्र में हो या फिर पढ़ाई के क्षेत्र मे।

CAREER, goals

अब जानते हैं कि कैरियर का असली अर्थ क्या होता है?

कैरियर आपकी जिंदगी का सफर है जो आपकी मंजिल की ओर धीरे-धीरे बढ़ते जाता है और आपकी मंजिल आपकी जिंदगी के परपस को यानी कि आप के उद्देश्य को दर्शाता है।
और इसीलिए कहा जाता ह

career एक बहुत बड़ा विषय है और इसका सफर काफी लंबा होता है। कोई भी education, job, business, यह कैरियर नहीं है बल्कि यह एक कैरियर का हिस्सा है।
सफर तय करने से पहले यह आपको जानना होगा कि आप को जाना कहां है और जाना है तो क्यों जाना है, अभी लोग पहले सफर तय करते हैं तब सोचते हैं कहां जाना। बिना सोचे समझे वह चलते हैं और ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां जाना वह पसंद नहीं करते है और फिर वहां से उनको वापस आना बहुत मुश्किल हो जाता है, लिए सबसे पहले अपने जीवन के उद्देश्य को समझने का कोशिश कीजिए कैरियर अपने आप सेट हो जाएगा।

बहुत सारे लोग कैरियर का मतलब एजुकेशन समझते हैं, अगर कैरियर का मतलब एजुकेशन होता तो steve Jobs, bill Gates, jack Dorsey , Mark Zuckerberg जैसे लोग successful नही होते जोकि एक dropout रह चुके हैं।

Students अपना Career कैसे चुनें?

आप एक विद्यार्थी हैं तो अपना करियर कैसे चुने आइए जानते हैं, 12वीं के बाद आप अपना कैरियर के बारे में सोच सकते हैं यह एक ऐसा पड़ाव होता है जो सोच समझकर फैसला लेना होता है।
आप अपने दोस्त, माता-पिता या अपने relative का बात मान कर कोई भी फ़ैसला मत लीजिए क्योंकि आपको आप से बेहतर कोई नहीं जानता है।
किसी और के कहने पर आप अपना फ़ैसला लेते है तो आगे जाकर काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पर सकता है।
आपको अपने ऊपर समय देना होगा और सोचना होगा आपको पढ़ने में कौन सा सब्जेक्ट ज्यादा अच्छा लगता है आप कौन से फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जैसे की math में career या biology में career या arts में career etc.
और फिर आप अपना सही carrer चुन सकते है।

आजकल के युवाओं के लिए career option बहुत बडी चिंता का कारण बन गया है, समझ नहीं पाते हैं कि किस तरह का कैरियर ऑप्शन चुनें, किसमें ज्यादा पैसा है और वह अपनी जिंदगी को किसमें बेहतर तरीके से गुजार सकते है।

How to choose your career?

1. Self assessment ( अपना मूल्यांकन)
सबसे पहले आप अपना self assessment करे। अक्सर लोग दूसरे के प्रभाव में आकर career choose कर लेते हैं जैसे parents, friends के प्रभाव में आकर ऐसा कैरियर यूज कर लेते हैं कि जो कि हमारे इंटरेस्ट का है ही नहीं। फिर यह कैरियर इतना बोझ बन जाता है कि हम से ग्रो करना तो बहुत दूर की बात है , हम से संभाल भी नही पाते हैं ।
इसीलिए किसी से compare किए बिना self-assessment से पता किजिए की आपके लिए क्या best है।

इसके लिए आप खुद से पता किजिए, कि आप में कौन सी soft skills है, क्या आप time management जानते हैं? क्या आप में good communication and problem solving skills है? क्या आप confident है?

आप अपने कैरियर से क्या चाहते हैं?

financial Stability, Fame, fast progress etc

आपके पास कैसा natural aptitude है यानी आप writing, communicating, planning, leadership किस चीज में बेहतर है ।

आपके पास कौन सी technical skills है?
Planning, photography, data analytics.
आपकी personality, confident, aggressive, loyal कैसी है, आपका इंटरेस्ट किसमें है, इन सभी चीजों को सोचने और समझने time आपको बहुत ही ध्यान देना होगा जो आप यह सब अपने लिए कर रहा है किसी और के लिए नहीं।
आपको सही कैरियर के लिए इन सभी बातों का ध्यान देना होगा, आपको अपने आप पर समय देना पड़ेगा तभी आप अपना अच्छा career choose कर पाएंगे।

2. Find out your expectation from your job – इसमें आपको यह पता लगाना है कि आप अपनी जॉब से क्या expectation रखते हैं।
आप ने तो अपना self assessment तो कर लिए आपको अपने बारे में तो बहुत कुछ पता भी चल गया होगा जो की right Career choose करने के लिए बहुत ही जरूरी है।
इसके बाद बारी आती है आपको अपने लिए ऐसा जॉब या फिर ऐसा फील्ड choose करना है जो कि आपके expectation और जरूरतों को पूरा करता हो।

आपको ये सब प्वाइंट नोट कर लें और उसका answer भी लिख ले जैसे – आपको अपने लिए कैसा job चाहिए , आप कितनी salary expect करते हैं, क्या आप किसी particular area में ही जॉब करना चाहते हैं, आप कैसा work and environment expect करते हैं , आप एक जगह बैठकर काम करना चाहते हैं या फिर क्षेत्र में घूम कर काम करना चाहते हैं। इन सभी बातों को आप लिखिए और इसका answer खुद ढूंढिए।

इसके बाद आप पता कीजिए जो ऐसी कौन सी industry है जो इन सभी बातों के लिए suitable हो सकती है
design industry, education industry , business industry जो भी industry आपके dream career से मिलती जुलती है तो आप उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लगाने का कोशिश कीजिए आप अपने फ्रेंड से माता-पिता से या फिर आप इंटरनेट के माध्यम से उस इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता लगाने की कोशिश कीजिए।

3. Match career and interest
आप अपने interest से match करते हुए career option को search किजिए ताकि ऐसा कैरियर चुने जो कि काम करना आपके लिए मजेदार हो
कि आपको डिजाइन करना बहुत ही पसंद है और आपको इस काम को करते टाइम का भी पता नहीं चलता जो कब टाइम खत्म हो जाता है तो ऐसा ही कैरियर चुनिए जो काम आपको बोझ ना लगे आपको काम करने में बहुत मजा आए।

4. Set your goals
अपना goal सेट करें, ले लिए अपने लिए best career choose करने के बाद, short term और long term goal set और उन्हें पूरा करने वाले ऑप्शन पर ही फोकस करें।
Long terms goal इसको पूरा करने में 3 से 5 साल का समय लग जाता है।
Short term goal इसको पूरा करने में 6 महीने से 3 साल का समय लगता है।

सारे स्टेप्स को पार करने के बाद या फिर समझने के बाद आपको अपने लिए ऐसी एक या दो career option finalize करना होगा जो आपके लिए कौन सा जॉब सही है।
इतना लंबा process के बाद आपके दिमाग में अपना कैरियर प्लान तो हो ही जायेगा
Perfect career select कर लेना और उससे सम्बन्धित जॉब पा लेना ही आपके जिंदगी का goal नही है बल्कि आपको लगातार progressa और अपने काम को enjoy करते हुए अपने goal को achieve करना है।

जब भी अपना कैरियर ऑप्शन चुने तो अपने कैरियर का भविष्य देखें की वो career option भविष्य में growth करेगा या नहीं ऐसा होता है कि आप बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं लेकिन वो career option इतना ज्यादा फेमस नहीं होता है इसके कारण आपका करियर ग्रोथ रुक जाता है।

आप अपना करियर ऑप्शन चुनें तो उसमें बेहतर जगह का चुनाव करें की पर आप काम करने वाले हैं उस जगह का अब माहौल कैसा है नेगेटिव है या फिर पॉजिटिव आप उस जगह पर काम कर पाएंगे या नहीं वहां के लोग कैसे हैं वहां आप बहुत लंबे समय तक काम कर सकते हैं या नहीं।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि जब भी आप अपना कैरियर ऑप्शन चुने तो समय यह बात का खास ख्याल रखें कि जिस कैरियर ऑप्शन का चुनाव कर रहे हैं उसमें आपको अपने परिवार के लिए समय है या नहीं आप अपने माता-पिता अपने बच्चों को समय दे पाएंगे या नहीं। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने लाइफ में तो बहुत सारा पैसा कमाते हैं लाखो करोड़ रुपए लेकिन वह अपने आप को समय नहीं दे पाते ना ही अपने ऊपर नहीं अपने परिवार के ऊपर समय दे पाते हैं तो इस बात का खास ख्याल रख ध्यान रखें जब भी आप अपना कैरियर ऑप्शन चुनें तो ऐसा चुनें जिसमें कि आप पैसा भी कमा और आप अपने परिवार के ऊपर और अपने ऊपर समय भी दे पाए।

इस process को follow कर के आप अपने लिए right career select कर सकते है।

Life में कुछ भी असंभव नहीं होता है।

हमारे जिंदगी का जो सफर होता है जिसमें हम अपनी मंजिल को पाना चाहते हैं, वो आसान नही होता है।
बहुत सारे लोग अपनी लाइफ में सफल हो जाते हैं और अपनी मंजिल को पा लेते हैं तो लोगों को लगता है क्या इसको तो अपनी मंजिल मिल गई इसका तो लाइफ में सेट हो गया लेकिन उनको भी बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है बना बनाया कुछ भी नहीं मिलता।

Life में अपनी मंजिल को पाने के लिए बहुत struggle करना पड़ता है, किसी को कम तो किसी को ज्यादा , सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तब जाकर लोगों को अपना मंजिल मिल पाता है।
Struggle के दौरान जो लोग अपना धैर्य खो देते हैं वह लाइफ में कभी सफल नहीं हो पाते हैं, और जो लोग अपना धैर्य रखते है, वो life में जरूर सफल होते हैं, मंजिल जरूर मिलती है।

कुछ लोग तो मेहनत करते हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिल पाती है , उस समय अपना passion खो देते हैं , और इधर उधर भटकने लगते हैं , अपने आप को कोसने लगते हैं जो कुछ नहीं होगा मेरे से लेकिन ऐसा नहीं करना है आपको अपना धैर्य बनाकर रखना होगा । अगर आप सच्चे से ईमानदारी से और दिल से मेहनत कर रहे तो सफलता जरूर मिलेगी।

FAQ

कैरियर का असली अर्थ क्या होता है?

कैरियर आपकी जिंदगी का सफर है जो आपकी मंजिल की ओर धीरे-धीरे बढ़ते जाता है और आपकी मंजिल आपकी जिंदगी के परपस को यानी कि आप के उद्देश्य को दर्शाता है।
और इसीलिए कहा जाता है
“career is a journey destined toword the purpose of your life”
सबसे पहले अपने जीवन के उद्देश्य को समझने का कोशिश कीजिए कैरियर अपने आप सेट हो जाएगा।

1 thought on “Set your goals, Students अपना Career कैसे चुनें? purpose of your life

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *