Computer क्या है? Modern Life, Computer full form, Computer Science

computer

Modern Life, computer full form

इस पोस्ट में  आपको Modern Life से  जूरी हुई सभी जानकरी देंगे, जैसे – कंप्यूटर क्या है ?  कंप्यूटर का क्या महत्व है ? computer full form, Computer आने से पहले हमारा जीवन कैसा था? और कंप्यूटर आने के बाद हमारे जीवन में क्या सब  बदलाव हुए। कंप्यूटर आने के बाद हमारा जीवन कितना सरल हो गया  इस से संबंधित सभी जानकारी आपको देंगे, अगर आप सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरा पोस्ट पढ़े ।

एक समय ऐसा था कि विज्ञान ने कंप्यूटर को बनाया था और आज कंप्यूटर ने ही विज्ञान के सभी कार्य को संभालता है ।

computer क्या है? what is computer?

कंप्यूटर एक यांत्रिक मस्तिष्क है जो की जटिलताओं को भी कुछ सेकंड में ही हल कर देता है। आज के युग को कंप्यूटर का युग कहा जाता है, मानव जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है, हमारे देश में भी कंप्यूटर की मांग निरंतर बढ़ रही है, सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र में भी कंप्यूटर का उपयोग बढ़ रहा है। कंप्यूटर के बिना मानव जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है , कंप्यूटर के बिना अब कुछ भी नही किया जा सकता है | कंप्यूटर ने मानव जीवन को बहुत ही आसन बना दिया है अब सभी कामो को कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाता है , लोगो को जो काम करने में घंटो लग जाता था वह काम अब कंप्यूटर के जरिये सेकंडो में हो जाता है , कंप्यूटर ही एक  ऐसा यंत्र है जो मानव के जीवन को इतना सरल बना दिया है और यही  कारण  है की लोग अपना काम बहुत ही आसानी से कर पाते है |

who invented computer?

कंप्यूटर का आविष्कार चार्ल्स बैबेज ने 19वीं शताब्दी के आरंभ में एक कंप्यूटर बनाकर किया था।

 कंप्यूटर मानव जीवन को कैसे बदल दिया ? 

कंप्यूटर के बिना जीवन के बारे में सोचना अब असंभव लगता है, ऐसा लग रहा है कि जैसे कंप्यूटर एक आधार बन गया है, चाहे वह सामाजिक स्तर पर हो या व्यवसाय का स्तर पर हो जबसे कंप्यूटर का आविष्कार किया गया था तब से अब तक कंप्यूटर में दुनिया को प्रतियोगियों और व्यवसायियों की प्रगति में काफी बढ़ावा दिया है। सेकंड में कीजिए घंटे भर का काम कहीं भी, कभी भी सुबह हो या शाम।

अब हम यह जानेंगे कि कंप्यूटर ने हमारे life को कैसे बदल दिया, हमारे जिंदगी को पहले से बेहतर बना दिया।
आप अपनी चारों तरफ देखेंगे तो हर जगह बस कंप्यूटर से ही काम होता है चाहे वह शॉपिंग मॉल, स्कूल, कॉलेज, दुकान होलसेलर, कंपनी, सरकारी नौकरी , प्राइवेट नौकरी हर जगह आप देखेंगे तो सभी जगह पर कंप्यूटर से काम किया जाता है।

computer full form

हमारे जीवन में कंप्यूटर नहीं था उस समय लोग अपना जीवन कैसे जीते थे?

लोग अपना काम कैसे करते थे, आप कोई पत्र भेजने के लिए लोगों को डाकघर के पोस्ट ऑफिस में डालना पड़ता था लोग अपने सगे संबंधी से कई महीने बात नहीं कर पाते थे बहुत सारे लोग पेपर टाइपराइटर से टाइप करते थे और बहुत सारी चीजों में बसारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था जैसे कि आप पैसा निकालने के लिए अभी एटीएम का use करते हैं लेकिन उस समय एटीएम नहीं हुआ करता था जिन लोगों को पैसा निकालने के लिए बैंक में जाना पड़ता था लंबी लाइन में लगना पड़ता था घंटा लग जाता था उनको पैसा निकालने में अभी आप कोई सामान खरीदने हैं मॉल जाते हैं तो वहां सेकंड में ही आपका बिल दे देता है बस बारकोड की मदद से लेकिन जब कंप्यूटर नहीं था हमारे जीवन में तो उस समय वह बिल बनाने में भी टाइम लगता था समय लगता था और कभी-कभी तो उसने गलती भी हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है कंप्यूटर हमारे जीवन में बहुत सारी बदलाव कर दिए बहुत सारी तरक्की भी।

car manufacturing (कार का निर्माण ) का ही काम देख लीजिए अभी हर 3 मिनट पर नई कार बनकर तैयार हो जाती है क्योंकि कार फैक्ट्री में कार को Robotic Technology की मदद से तैयार किया जाती है, तेजी से होती है और कार का डिजाइन, सब कुछ एकदम शानदार तरीके का होता है।
लेकिन पहले ऐसा कुछ नहीं था जो भी workers कार को बनाते थे उस कार को बनाने में काफी लंबा समय लगता था, एक कार को बनाने में लगभग महीनों लग जाते थे ।
अभी के तुलना में काफी बोरिंग होता था, उसका ना ही कोई अच्छा डिजाइन होता तो कुछ भी अच्छा नहीं होता था बस वह एक कार बनकर तैयार हो जाता था

Computer full form

Complicated Office Machine Put Under Tremendour Effort to Reduce Manpower

अब तो Car parking भी computerise हो गई है, गाड़ी को पार्किंग में लगाते ही Automatically parking टिकट विंडो से मिल जाता है ।
जबकि बगैर कम कंप्यूटराइज वाली पार्किंग में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उसमें कार पार्किंग करने में भी काफी दिक्कत होती थी और काफी समय भी लग जाता था।

इसी प्रकार मेडिकल के क्षेत्र में भी एक कंप्यूटर का बहुत तेजी से बढ़ गया है।
पूरे बॉडी चेक , ब्लड प्रेशर चेक , डायबिटीज चेक और कई बीमारियों का चेकअप कंप्यूटराइज तरीके से होने लगा है और चेकअप करवाने के बाद रिपोर्ट भी बहुत जल्दी मिल जाता है।
पहले कोई भी बीमारी का चेकअप करवाने के लिए दर्द होता था, बहुत कष्टदायक भी होता था रिपोर्ट आने में भी काफी समय लगता था।

अगर अभी आप इधर उधर किसी भी क्षेत्र में नजर आएंगे तो देखेंगे कि हर क्षेत्र में ही कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है।

के एक छोर पर बैठकर कंप्यूटर की मदद से दूसरी छोर की सारी जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।

पहले कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको किताब में खोजना पड़ता था ढ और कोई भी किताब आसानी से मिलता भी नहीं था लेकिन कंप्यूटर आने के बाद आप कोई भी जानकारी कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन आज अब आप एक बटन दबाकर कोई भी विषय की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Basic Uses of Computer in Different Fields

सबसे पहले विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व जानते हैं।
विज्ञान के क्षेत्र के अंदर किए जाने वाले सभी काम कंप्यूटर से होते हैं कंप्यूटर के बिना संभव ही नहीं है इसीलिए विज्ञान के क्षेत्र से संबंधित सभी प्रकार के काम के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है जैसे कंप्यूटर द्वारा रिसर्च करना, कंप्यूटर द्वारा प्रोजेक्ट तैयार करना, कंप्यूटर द्वारा चीजों को स्टोर करके रखना हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कामों के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है इसीलिए विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत अधिक महत्व होता है।

चिकित्सा क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व

मेडिकल के क्षेत्र में कुछ ऐसा काम होता है जो कंप्यूटर के द्वारा ही संभव होता है बिना कंप्यूटर से वह काम नहीं हो सकता मेडिकल क्षेत्र में भी बड़े स्तर के कामकाज कंप्यूटर के द्वारा किया जाता है
कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा मात्रा में किया जाता है जैसे पैथोलॉजी लैब , ऑपरेशन रूम, चेकअप रूम, blood test , ऐसी ऐसी चिकित्सा क्षेत्र की जगह है जहां कंप्यूटर का होना अनिवार्य होता है इसीलिए चिकित्सा क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत अधिक महत्व है ।

Business सत्र में कंप्यूटर का महत्व

दुनिया में कंप्यूटर आने के बाद व्यापार के क्षेत्र में काफी ज्यादा विकसित हुआ है।
आज के समय में छोटा व्यापारी से लेकर बड़ी-बड़ी उद्योग कंपनी अपने व्यापार से संबंधित सभी काम कंप्यूटर के द्वारा कर रहे हैं ।
पहले व्यापार में जिस काम को करने के लिए सात से आठ व्यक्ति लगते थे और उस में बहुत समय भी लगता था अब वही काम को कंप्यूटर के द्वारा केवल एक व्यक्ति कुछ ही समय में कर देता है इसीलिए व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत अधिक महत्व माना जाता है कंप्यूटर के द्वारा व्यापार के अंदर बहुत सारे काम किए जाते हैं ।
जैसे एकाउंटिंग, मेल संदेश, डॉक्युमेंट मैनेजमेंट प्रिंटिंग, विज्ञापन, डाटा संग्रह और और बहुत सारे काम कंप्यूटर की मदद से की जाती है कंप्यूटर को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।

computer

 

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व

आज के समय में कोई भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कॉपी या पेन से नहीं कर रहे हैं बल्कि वह अपनी पढ़ाई कंप्यूटर कीबोर्ड और माउस से सीख रहे हैं क्योंकि अब ऑनलाइन क्लास लेने और दिल देने का चलन आ गया है क्योंकि दुनिया में प्राकृतिक आपदा आने के कारण बहुत सारे स्टूडेंट अपनी पढ़ाई से संबंधित सभी विषयों को पूरा करने के लिए कंप्यूटर का ही सहायता ले रहे हैं।

जब से दुनिया में करोना वायरस आया है तब से ऑनलाइन पढ़ने वालों की जनसंख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है और यह संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा आसानी से ली जा सकती है और अपने पढ़ाई से संबंधित विषयों को पूरा किया जा सकता है और साथ ही साथ कंप्यूटर पर ऑनलाइन एग्जाम भी दिया जा सकता है देखा जाए तो शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व 2020 में काफी अधिक हुआ है।

Computer full form

Common Operating Machine Particularly Used for Technical, Education and Research

मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व

पहले लोग गाना सुनने के लिए रेडियो खरीदते थे, मूवी देखने के लिए टीवी खरीदते थे, वीडियो में गेम खेलने के लिए वीडियो गेम खरीदते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है आप एक कंप्यूटर के माध्यम से सॉन्ग, वीडियो, न्यूज़, मूवी, गेम्स इन सभी चीजों का आनंद ले सकते हैं। अब कोई भी चीज सुनने या देखने के लिए अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि यह सभी चीजों के लिए कंप्यूटर अकेला काफी है इसीलिए दुनिया में मनोरंजन के क्षेत्र में कंप्यूटर का महत्व बहुत ज्यादा है।

Computer हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है, उसकी मदद से हमारा बहुत सारा काम घर बैठे ही हो जाता है जैसे shopping, mobile recharge, online form fillup, online education, office का काम, ऐसे बहुत सारे काम हम घर बैठे अपने कंप्यूटर के माध्यम से कर सकते हैं। ये सब संभव हुआ है बस Computer Science के ही करण।
आज के डिजिटल युग के पीछे कंप्यूटर और कंप्यूटर साइंस का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि कंप्यूटर नहीं होता तो आज इंटरनेट भी नहीं होता और कंप्यूटर साइंस भी नहीं होता। कंप्यूटर नए नए प्रोग्राम एप्लीकेशन को तैयार करते हैं ताकि हम अपना सारा काम digital तरीके से कर सके।

Computer Science क्या होता है? computer full form

कंप्यूटर के मूलभूत चीजों या उसके अध्ययन को ही कंप्यूटर साइंस कहते हैं।
कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत कंप्यूटर से जुड़े हुए उपकरणों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है।
इस field में software और software बनाने के प्रोसेस के ऊपर खास तौर पर फोकस किया जाता है।

Computer science में electrical और computer engineer के बिल्कुल विपरीत काम करने के तरीके होते हैं। computer science में केवल computer के software system से जुड़ी हुई कार्य किए जाते हैं।
computer दो चीजों से जुड़कर बनाया गया है एक सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर। कंप्यूटर इन दोनों के मिलने पर ही काम करता है।

  • computer engineer में कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है और
  • computer science के अंतर्गत system software , multimedia application, digital electronic, database system, computer networking के बारे में पढ़ाया जाता है।
  • computer science में software के अलावा algorithm theory, logic data structure for programming languages भी शामिल होते हैं ।
  • Computer science में अध्ययन करने के प्रमुख क्षेत्र हैं artificial intelligence, network database, human computer interaction, software engineering, vision and graphics of computer theory इत्यादि।
  • Students अपनी रुचि के हिसाब से अपने विषय का चयन करके पढ़ सकते हैं।

computer science की degree हासिल करने के बाद  program लिख सकते है, problem solving algorithms बना सकते है जिससे कि वह ये पता करते हैं एक computer system क्या क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता है ।

Computer full form in hindi, सामान्य ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से तकनीकी, शिक्षा और अनुसंधान के लिए उपयोग की जाती है।

Computer scientist हमेशा कुछ नया खोजने का प्रयास करते रहते हैं , वे computer के द्वारा नई चीजें करवाने और अधिक कुशलता पूर्वक करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाते हैं और सॉफ्टवेयर प्रोग्राम  को भी विकसित करता  हैं।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट hownewindia.com को फॉलो करें।
Posted By Rohit Kumar

Also Read This

Faq computer full form

Computer Science क्या होता है?

कंप्यूटर के बेसिक चीजों या उसके अध्ययन को ही कंप्यूटर साइंस कहते हैं।
कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत कंप्यूटर से जुड़े हुए उपकरणों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है।
इस field में software और software बनाने के प्रोसेस के ऊपर खास तौर पर फोकस किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *