Inspire Scholarship Online Application 2022-23

Inspire Scholarship

inspire scholarship eligibility, 2022 registration, scholarship amount, cut off 2022

Inspire Scholarship 2022 Online Application केंद्र सरकार योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वर्ग में (inspire-scholarship amount) अध्ययन करने के लिए को बढ़ावा देना है। इस योजना के द्वारा देशभर के विभिन्न विद्यार्थियों में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययन करने वाले छात्रों को डीबीटी के द्वारा बैंक खातों में ₹10000 प्रदान किए जाते हैं। सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर 10000 एवं राजस्थान में 1000 छात्रों को चयनित किया जाता है। योजना के माध्यम से देश के 100000 विद्यार्थी का चयन करना है । इस योजना योजना को विस्तृत रूप में Innovation in Science pursuitfor Inspired Research (INSPIRE) के रूप में कहा जाता है।

Inspire Scholarship

Inspire Scholarship योजना क्या होता है?

INSPIRE का फुल फॉर्म Innovation in Science pursuitfor Inspired Research होता है | को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विद्यार्थी में एक अध्यापन इस पर ईद के रूप में नियुक्त होगा। inspire scholarship में  प्रत्येक विद्यालय में 5 छात्रों को योजना के लिए चुना जाएगा| इस सभी चयनित छात्रों का किसी एक बैंक में खाता होना अनिवार्य है। जो पिछले 3 महीनों से सक्रिय स्थिति में हो इन छात्रों के विद्यालय को योजना के अंतर्गत यू डाइस वेब पोर्टल पर विद्यालय का अपडेट करना है। योजना मैं सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी अधिकारी वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। योजना में चयनित होने वाले छात्र को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए inspire scholarship amount  ₹80000 प्रदान की जाएगी।

Inspire Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • राज्य व केंद्र बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • आवेदक के बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का आधार कार्ड 
  • प्रमाण पत्र निर्देशक रैंक

 Inspire Scholarship Eligibility 2022

  • छात्र की आयु 17 वर्ष से 22 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • आवेदन अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल छात्रों के शीर्ष 1% से स्थान रखता हो।
  • inspire scholarship छात्र को 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए वर्ष में ही बीएससी और बीएस इंटीग्रेट एम एस एम एस पाठ्यक्रम के प्राकृतिक एवं आधारभूत विज्ञान में पंजीकृत होना होगा।
  • inspire scholarship eligibility  को आईआईटी एआई की प्रवेश परीक्षा में अंतर्गत पहले 10000 छात्रों में हो।
  • गूगल किशोर विज्ञान प्रसार योजना राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ओलंपिक पदक विजेता जगदीश बोस राष्ट्रीय विज्ञान खोज में विद्वान हो और प्राकृतिक आधारभूत विज्ञान में पाठ्यक्रम में अध्ययन हो। inspire scholarship eligibility, 

इंस्पायर स्कॉलरशिप का उद्देश्य क्या होता है?

  1. Inspire Scholarship का मुख्य उद्देश विज्ञान के विषय में युवाओं छात्रों को अध्ययन करने के लिए उचित करना है।
  2. विज्ञान विषय में अध्ययन कर रहा है छात्रों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  3. विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रति भावना छात्र को आकर्षित करना है।
  4. विज्ञान के सिद्धांतों का उपयोग करना उचित करने वाले प्रति भावना मानव संसाधन का निर्माण करना है।
  5. दीर्घकालीन दूरदर्शिता के साथ S & T system and R & D आधार को मजबूत बनाना है।

इंस्पायर स्कॉलरशिप का चयन प्रक्रिया क्या होती है?

  1. प्राधिकरण के द्वारा inspire scholarship cut off 2022 अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
  2. शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक को समय के पहले ही सभी आवश्यक दस्तावेज लोड करना होगा।
  3. निश्चित की गई तारीख से पहले आवेदक द्वारा अंतिम तक प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करना होगा।
  4. चयन किये गये बच्चे को बैंक ट्रांसफर माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खातों में पुरस्कार की धनराशि प्रदान की जाएगी। inspire scholarship cut off 2022

INSPIRE Scholarship 2022 Registration

  • सर्वप्रथम आपको अपने व्यक्तिगत ईमेल आईडी को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
  • अपने ईमेल आईडी पर INSPIRE Scholarship 2022 registration के लिए पंजीकरण का लिंक आएगा जिसके माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
  • अपनी मेल आईडी को सत्यापित करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इस बार छात्रवृत्ति के आवेदन का फॉर्म भागों में विभाजित है इस व्यक्तिगत रूप से भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म की सभी भागों को पूरा करने के बाद सम्मिलित बटन पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022 के लिए संपर्क विवरण, Inspire Scholarship हेल्पलाइन नंबर 

  1. पता विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विभाग की भवन नई, महरोली रोड, नई दिल्ली 110016
  2. टेलीफोन नंबर – 0120-4619405 , 0120-4619406
  3. ईमेल आईडी – prog-dst@nic.in, inspire scholarship amount, 

हम रोजाना ऐसे ही जानकारी howwindiascheme.com के द्वारा आपके लिए लाते रहेंगे । इसके लिए हमारे website को follow करे , ताकि हमारे द्वारा new updates आपको सबसे पहले मिले ।

Thank you for reading this post

Posted By – Rohit kumar

Inspire Scholarship

इस योजना का उद्देश्य क्या है?

Inspire Scholarship का मुख्य उद्देश विज्ञान के विषय में युवाओं छात्रों को अध्ययन करने के लिए उचित करना है।
विज्ञान विषय में अध्ययन कर रहा है छात्रों को स्कॉलरशिप के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रति भावना छात्र को आकर्षित करना है।
विज्ञान के सिद्धांतों का उपयोग करना उचित करने वाले प्रति भावना मानव संसाधन का निर्माण करना है।

स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

प्राधिकरण के द्वारा कटऑफ अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदक को समय के पहले ही सभी आवश्यक दस्तावेज लोड करना होगा।
निश्चित की गई तारीख से पहले आवेदक द्वारा अंतिम तक प्रस्ताव पत्र डाउनलोड करना होगा।
चयन किये गये बच्चे को बैंक ट्रांसफर माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खातों में पुरस्कार की धनराशि प्रदान की जाएगी। Inspire Scholarship

INSPIRE का फुल फॉर्म क्या होता है?

INSPIRE का फुल फॉर्म Innovation in Science pursuitfor Inspired Research होता है|

इंस्पायर स्कॉलरशिप 2022 योजना क्या होता है?

INSPIRE (Innovation in Science pursuitfor Inspired Research) Scholarship 2022 को अधिक प्रभावी बनाने के लिए विद्यार्थी में एक अध्यापन इस पर ईद के रूप में नियुक्त होगा। प्रत्येक विद्यालय में 5 छात्रों को योजना के लिए चुना जाएगा| इस सभी चयनित छात्रों का किसी एक बैंक में खाता होना अनिवार्य है। जो पिछले 3 महीनों से सक्रिय स्थिति में हो इन छात्रों के विद्यालय को योजना के अंतर्गत यू डाइस वेब पोर्टल पर विद्यालय का अपडेट करना है। योजना मैं सम्मिलित होने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थी अधिकारी वेब पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। योजना में चयनित होने वाले छात्र को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के inspire-scholarship amount ₹80000 को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *