OFSS Bihar Inter Admission 2022, बिहार 11वीं में नामांकन Date

OFSS bihar 11th admission 2022
इस पोस्ट में हम आपको Bihar Board 11th admission कैसे करें ? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे |
अगर आपने मैट्रिक एग्जाम पास किया है कोई भी डिवीजन हो जैसे फर्स्ट डिवीजन हो या second हो या फिर थर्ड डिवीजन तो आप 11th में एडमिशन करवा सकते हैं।
Bihar board 11th admission
ऑफलाइन में आने वाली समस्याएं
पहले कहीं भी admission करवाने के लिए online system नही था ।
एडमिशन करवाने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । students जिस भी कॉलेज या स्कूल में एडमिशन लेते थे तो उनको वहां जाकर ऑफलाइन प्रोसेस होता था, सारे डाक्यूमेंट्स ले जाने के बाद उन्हें वहां पर फॉर्म लेकर फॉर्म फिल करके फिर वहां उन्हें जमा करना होता था, प्रिंसिपल का साइन मुहर करवा कर और इसी प्रकार एडमिशन होता था, जिसमें कि बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ होने के कारण बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और समय भी काफी ज्यादा लगता था ,1 दिन में काम पूरा हो ही नहीं पता था।
4 दिन कॉलेज स्कूल जाकर चक्कर लगाने पड़ते थे, तब जाकर बहुत मुश्किल से एडमिशन मिल पाता था।
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब एडमिशन करवाना बहुत ही आसान हो गया। आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जिस भी कॉलेज में आपको एडमिशन लेना है, जिस भी सब्जेक्ट से आपको लेना आप वहां एडमिशन ले सकते हैं।
एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होता है। आप भी अपना पसंदीदा विषय ले सकते हैं और फिर आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं आपको वह नंबर ऑप्शन डालना होगा।
online apply करने के बाद इस का मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।
आप मेरिट लिस्ट में चेक कर ले जिस आपका नाम कौन से कॉलेज में आया है और जिस कॉलेज या स्कूल में आपका नाम आया है आपको वही जाकर admission लेना होगा , आप कही और एडमिशन नहीं ले सकते हैं।
आपको common application form का प्रिंट निकालना होगा उसके बाद जिस भी जरुरी documents hai उसको साथ ले जाकर admission करवा लें ।
Merit List
Admission के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।
मान लीजिए आपका तीनों मेरिट लिस्ट में से किसी में आपका नाम नहीं आया तो कैसे admission करवा ।
ज्यादा परेशान होने की बात नहीं है , आपका तीनों मेरिट लिस्ट में से किसी में नाम नहीं आया तो फिर bihar board के तरफ से जिस भी सीट खाली होता है उसके लिए SOPT admission का date निकाला जाता है।
और आप अपने विषय के आधार पर पता कर ले कि कौन से कॉलेज में कौन से विषय का सीट खाली है और फिर आप वहां जाकर आसानी से एडमिशन करवा सकते हैं।
OFSS क्या है?
इसका फुल फॉर्म क्या होता है?
OFSS का फुल फॉर्म ONLINE FACILITATION SYSTEM FOR STUDENTS होता है
बिहार में OFSS का पोर्टल 2018 से चल रहा है यहां पर पूरे बिहार के छात्र कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वह यहां से अप्लाई कर सकते हैं एडमिशन लेना चाहते हैं तो OFSS पर लिंक दिया जाता है और आप आवेदन कर सकते हैं।
OFSS पोर्टल Bihar Board के अधिकारी मुख्य पोर्टल से जुड़ा हुआ है।
आप सबको पता होगा पहले Bihar Board 11th admission लेने के लिए अलग-अलग कॉलेजिसं में आवेदन किया जाता था और आवेदन करना पड़ता था अलग-अलग कॉलेज के स्तर पर उसकी चार्ज अलग अलग लगती थी , लेकिन पिछले कुछ वर्षों से OFSS बिहार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन किया जा रहा हैं और इसमें आपको ऑनलाइन एडमिशन करने में आपको ₹300 ही फीस देना परता है ।
और आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसका सिलेक्ट कर सकते हैं, आप जिस भी सब्जेक्ट लेना चाहते हैं जैसे साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स , जिस भी पसंदीदा सब्जेक्ट जिस मैं आपको ज्यादा इंटरेस्ट हो वह सब्जेक्ट ले सकते हैं।
ofssbihar.in Bihar Board के द्वारा पोर्टल बनाया गया इसमें आप इसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आप 11वीं में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करवाने के लिए आपको कोई नजदीकी सरवर कैसे मैं जाकर आवेदन करना होगा या फिर आप अपने मोबाइल फोन से या फिर लैपटॉप से खुद से भी आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Board 11th admission 2022 आवेदन करने की तिथि 18 जुलाई 2022 है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका मैरिट लिस्ट आएगा फिर उस मेरिट लिस्ट में आपका जिस कॉलेज में आपका नाम आएगा वहां जाकर आपको एडमिशन लेना होगा।
Bihar Board 11th Admission Required Document
आइए अब जानते हैं Bihar Board 11th admission लेने के लिए एडमिशन के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको पास क्या सब होना जरूरी होता है।
- सबसे पहले आप एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- और आप दसवीं में पास होने चाहिए फर्स्ट , सेकंड या फिर थर्ड डिवीजन हो।
- 10th परीक्षा कोई भी सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था , इंस्टीट्यूट , स्कूल से होना चाहिए।
- Bihar Board 11th admission लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होना चाहिए और जिसे आप को आवेदन करने के टाइम आपको उस डॉक्यूमेंट को सही से स्कैन करना पड़ेगा ताकि आपका आवेदन OFSS बिहार पोर्टल के द्वारा खारिज नहीं हो सके।
Bihar board 11th admission Highlights | |
Scheme Name | Bihar board intermediate admission 2022 |
Board Name | Bihar School examination board BSEB |
Inter Admission Apply Start Date | 09/06/2022 |
Inter Admission Apply Process | Online |
Application Fee | ₹350 |
Official Website | Click Here |
क्या सब डॉक्यूमेंट स्कैन करना होता है ?
- मैट्रिक का मार्कशीट
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
Bihar Board 11th 2022 ऐडमिशन का प्रोसेस क्या है?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए OFSS बिहार के अधिकारी वेबसाइट पर।www.ofssbihar.in क्लिक करना है ।
- इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आवेदन करने के ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा और उसमे जो भी जानकारी पूछी गई है सब अच्छे से भरना है |
- मोबाइल नंबर सही से भरना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको OTP भरना है | - उसके बाद जैसे ही आप ओटीपी वेरीफाई करेंगे तो आपके सामने Bihar Board 11th admission application फॉर्म खुल जायेगा ।
- एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा वो सभी जानकारी को आपको अच्छे से भरनी है |
9. कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना होगा , पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना है , उसके बाद सेव योर डीटेल्स के बटन पर क्लिक करना है ।
10. सेव के बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा , आप उस फॉर्म में अच्छे से देख ले अगर कुछ गलती हो गया है तो फिर से आप उसको सही कर ले।
11. उसके बाद आपको ₹300 की पेमेंट करनी होगी |
12.जैसे ही आपका पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगा तो आपके सामने पेमेंट का एक स्लिप खुलकर आ जाएगा और चाहे तो आप उसे डाउनलोड कर के रख ले।
आप जिसका रजिस्ट्रेशन किए हैं उसका यूजर आईडी और पासवर्ड को भी अच्छे से रख ले ताकि आपको आगे काम आ सके।
इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट hownewindia.com को फॉलो करें।
Posted By Rohit Kumar
-
Bihar Board 10th Result 2022 New Update, बिहार बोर्ड Result Date जारी
-
sukanya samriddhi yojana 2022 (SSY), सुकन्या समृद्धि योजना, benefits
-
Shadi Anudan Yojana 2022, विवाह हेतु अनुदान ₹51000, Online Apply
OFSS का फुल फॉर्म होता है ONLINE FACILITATION SYSTEM FOR STUDENTS
बिहार में OFSS का पोर्टल 2018 से चल रहा है यहां पर पूरे बिहार के छात्र कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वह यहां से अप्लाई कर सकते हैं एडमिशन लेना चाहते हैं तो OFSS पर लिंक दिया जाता है और आप आवेदन कर सकते हैं।
OFSS पोर्टल Bihar Board के अधिकारी मुख्य पोर्टल से जुड़ा हुआ है।