Online work from Home, Youtube, Blogging से पैसा कैसे कमाये? job platform

online work from home

Online work from Home

इस पोस्ट में हम आपको Online work from Home के बारे में बताएंगे की आप Online काम कैसे कर सकते हैं, अगर आप एक Student है तो part time job कैसे करे, पैसा कैसे कमा सकते हैं, इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताएंगे, अगर आप सभी जानकारी details में जनाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े।

2020 में कोवीड के कारण दुनिया की 75% से भी ज्यादा आबादी घर बैठे काम कर रही है (Online work from Home), कुछ लोग अपने कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, कुछ लोग अपने project पर काम कर रही है, तो कुछ लोग ऐसे कंपनी की तलाश में है जो उन्हें घर बैठे काम दे सकती है।

online work from home

Online work from Home

Online works क्या होता  है?

online काम तो बहुत समय से चर्चित में है लेकिन करोना काल के कारण और ज्यादा ऑनलाइन काम बढ़ गया है। आजकल महंगाई इतना बढ़ गया है कि सब लोग काम करना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं। अगर आप student हैं और आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ पैसे earning करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छी बात है, सभी students चाहता है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमा ले ताकि उसको आगे कोई भी problems ना हो और वह अपना खर्चा खुद उठा सके, अपना पढ़ाई का और अपने ऊपर का पैसा खुद खर्च कर सके, और इन सभी चीजों के लिए अपने parents पर depend नहीं रहना चाहिए।

एक समय पर सभी लोगों को समझ में आ जाता है कि अब हमें अपना खर्चा खुद उठाना चाहिए, किसी और पर निर्भर नहीं रहना चाहिए, चाहे वह माता-पिता ही क्यों ना हो, तो इसीलिए अपने मेहनत से कुछ करना चाहिए। आप अपने पढाई के साथ pocket money या फिर आप अपनी पढ़ाई का खर्च खुद से अपने मेहनत से निकलनी चाहिए, ज्यादा दिनों तक अपने parents पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।

आजकल के इस digital world में बहुत सारी job opportunity है, online भी ऐसी job platform है यहां आप आसनी से कुछ समय भी काम करके पैसे कमा सकते हैं, और इससे आपका knowledge भी develop होगा, बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। अगर आप आगे चलकर इसी field में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं।

आइए अब जानते हैं कौन-कौन सी ऑनलाइन जॉब है जो आप अपने घर बैठे आसानी से कर सकते हैं अपने पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते है ।

1. Online Tutor 

आप स्टडी कर रहे हैं तो आप अपने स्टडी के साथ साथ Online Tutor का जॉब रख सकते हैं, Online Tutor की बहुत सारी Job opportunity है आज कल के समय में, जब से लॉक डाउन हुआ है कोविड़ महामारी के दौरान Online Tutor की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है, आजकल के school, institute, college में सभी क्लास ऑनलाइन दी जा रही है, ऐसे में अगर आपका कोई subject है जो आप आसानी से पढ़ा सकते है और अच्छे तरीके से बच्चों को समझा सकते हैं तो आप Online Tutor के रूप में काम कर सकते है। और आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ इसमें पैसा कमा सकते हैं और इससे यह होगा कि आपका mind भी develop होगा आपका knowledge भी बढ़ेगा जो भी subjects आप पढ़ा रहे हैं उसमें आपका भी subjects ज्यादा अच्छे हो जाएंगे।
अपने पढ़ाई के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं।

2. Social media manager

Manager social media manager में आप social media के ऊपर जैसे facebook, twitter, Instagram etc. पर आप मार्केटिंग कर सकते हैं किसी भी कंपनी के पोस्ट को आप promote कर सकते हैं और उसके advertisement को आप promote कर सकते है, इसके लिए आपको कंपनियां अच्छे खासे पैसे घर बैठे देती है। इसके digital marketing के अंदर आपको अपना skill develop करना होगा।

3. Freelance writer

आपको writing का बहुत शौक है या फिर लिखना आपको बहुत अच्छा लगता है तो आप हिंदी या इंग्लिश या किसी भी language में लिख सकते है, creativity आपके अंदर है और आप किसी भी चीज के ऊपर लिख सकते है तो freelance writer बन सकते हैं । आप कुछ समय भी काम कर सकते हैं एक-दो घंटे भी काम कर सकते हैं अगर आप किसी भी आर्टिकल के ऊपर एक दो लिखते है और आप किसी भी कंपनी से जुड़ कर आप उनके लिए content लिख सकते है और अच्छी खासी पढ़ाई के साथ-साथ आप पैसे कमा सकते हैं

4. Resume writer

आजकल लोग अच्छे जॉब की तलाश करते हैं लेकिन अच्छा जॉब पाने के लिए आपके पास एक रिज्यूम होना जरूरी होता है और बहुत कम लोगों के अंदर वह quality होता है जो वह एक अच्छी impressive resume बना सके । आपके अंदर यह स्टील है जो आप एक impressive resume बना सके तो इसके लिए आप resume writer बन सकते हैं और आप अपने घर से ही resume writer के रूप में काम कर सकते हैं और बहुत सारी job portal है तो ऑनलाइन कंपनी आपको मिल जाएगी और जिनके लिए आप रिज्यूमे राइटर के रूप में काम कर सकते हैं और आप यह काम करके घर बैठे अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं

5. Transcriptionist

आप घर बैठे ही translate का जॉब कर सकते हैं। अगर आपको कोई भी foreign language आती है तो आप घर बैठे transcription का जॉब कर सकते है किसी भी language को translate करके आप उसे दूसरे language में convert कर सकते है, आजकल बहुत सारी एजेंसी को image converted और transcriptionist की जरूरत होती है ।
अगर आप एक भाषा का दूसरी भाषा में लिख कर तैयार कर सकते हैं दूसरे लोगों के लिए तो आप यह जॉब कर सकता है। अगर आप multi language जानते हैं तो यह काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है ।

6. Freelance Web Designer

Web designer की मांग बहुत ज्यादा है ।
आप अपने घर बैठे अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में कुछ घंटे काम करके पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइन करना है और आप freelance web designer के रूप में काम कर सकते है।

7. Micro Freelancing At Fiverr

कुछ कंपनी ऐसी है जो आपको घर बैठे काम दे सकती है, आप अपने घर से उस कंपनी के लिए काम सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
Micro Freelancing at Fiverr आप काम करना चाहते हैं तो इन वेबसाइट के साथ जुड़कर आप काम कर सकते हैं। यह website बहुत अच्छा भी है और सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी है, आप चाहे तो इन वेबसाइट के साथ जुड़ कर कम कर सकते है और पैसा कमा सकते है, कुछ घंटे आपको काम करना होगा।
यह Website, आपके अंदर जो भी काम करने का experience होता है उसके मुताबिक काम देती है।
Programming and development, writing and translation, design and art, administrative and secreatarial, sales and marketing, business and Finance etc काम देती है और आपको घर बैठे आसानी से work मिल जाता है।

8. Become an online influencer

आप online influencer बन सकते हैं अगर आपके पास online platform है, आपके पास अपना Youtube Channel, Instagram, Facebook etc है और आपके अच्छे खासे follower है, अगर आप उसपे ब्लॉग्गिंग कर सकते है तो अच्छा पैसा कमा सकते है।

अगर आप मध्य वर्ग के है यदि एक अच्छा बेटा या बेटी है तो आपके मन में हमेशा यह बात चलते रहता होगा की हम पढ़ाई के साथ साथ कुछ काम कर सकते है जिससे की मेरे माता पिता का बोझ हल्का हो जाए और हम अपना खर्च खुद उठा सके। बहुत सारी ऑनलाइन काम ऐसी है जिसे करके आप 10,000 से लेकर 50,000 तक का रुपए आसानी से कमा सकते है।

9. Freelancing, Online work from Home

आप freelancing का जॉब करके पैसा कमा सकते है आज बहुत सारे लोगों को freelancer कि बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है।
चाहे वो editing कि field हो, जैसे photo editing, video editing, graphic designing, typing इस प्रकार की बहुत सारी freelancing work होते है, 
बहुत सारे लोग घर पर बैठे अपने skill पर command कर लेते हैं जैसे – photo editing, video editing कर लेते हैं और फिर उसमें पैसा कमाते हैं। अगर आपको भी free time मिलता है तो देखिए किस चीज की जरूरत लोगों को सबसे ज्यादा है और उस पर command करके आप पैसा कमा सकते है।

जैसे लड़की के लिए makeup artist, shadi के season या कोई भी फेस्टिवल के समय मेहंदी लगा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने फ्री टाइम में किसी न किसी skill पर बहुत अच्छी command करनी होगी, बिना skill पर command किए आप freelancing बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं।

Freelancing क्या है?

Freelancing का मतलब होता है कि permanent कही पर भी जॉब करने का कोई जरूरत नहीं है, इसमें जितना काम मिले उतना काम आप कर सकते हैं अपने समय के हिसाब से आप अपना काम कर सकते हैं और अपना काम comfort zone में करके सामने वाले व्यक्ति को दे सकते है, और आपको एक अच्छी इनकम हो सकती हैं ।

10. event management

आप event management करके भी पैसा कमा सकते है। जैसे कि बहुत सारे छोटे बड़े program होते हैं जिसे manage करने वाला आदमी चाहिए होता, अगर आप अपने अंदर event management का skill develop कर लेते हैं तो यहां भी आप पैसा कमा सकते है।
जैसे की engagement, birthday party, meeting का program है तो उसमे आप अच्छे से इस event ko management करके पैसा कमा सकते है। इसमें भी आपको 20 हजार से लेकर 50 हजार तक earning हो सकती हैं ।

11. blogging, Online work from Home

आप video vlogging के बारे में जानते ही होंगे youTube पर बहुत सारा vloggers को देखते हैं।

लेकिन एक होता है website पर Blog लिखना इसका मतलब यह होता है कि अगर आप किसी चीज के बारे में बहुत अच्छी जानकारी आपके पास है बहुत अच्छा जानते हैं तो आप website blog के जरिए लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

जैसे कि आपको बहुत बार कोई भी चीज के बारे में जानकारी नहीं होता है तो उस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप गूगल पर सर्च करते हैं तो वहां आपको सभी चीज की जानकरी मिल जाती है,  गूगल एक प्लेटफार्म है वहां पर लोग आपके साथ जानकारी साझा करते हैं।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट hownewindia.com को फॉलो करें।
Posted By Rohit Kumar

Also Read This:

FAQ

Freelancing क्या है?

Freelancing का मतलब होता है कि permanent कही पर भी जॉब करने का कोई जरूरत नहीं है, इसमें जितना काम मिले उतना काम आप कर सकते हैं अपने समय के हिसाब से आप अपना काम कर सकते हैं और अपना काम comfort zone में करके सामने वाले व्यक्ति को दे सकते है, और आपको एक अच्छी इनकम हो सकती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *