SSC क्या है? SSC full form & Sylabus? New Vacancy

इस आर्टिकल में हम आपको SSC से जुड़ी हुई सभी जानकारी देंगे, SSC क्या होता है ? SSC में कितने पोस्ट होते है ? SSC से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए ।
SSC का इतिहास क्या है?
4 नवंबर 1975 को भारत सरकार ने एक आयोग का गठन किए थे , जिसे अधीनस्थ सेवा आयोग कहा जाता था।
26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया जिसे SSC के नाम से अब जाना जाता है ।
SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।
सबसे पहले यह जानते हैं की SSC क्या है?
SSC का full form Staff Selection Commission होता है, हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग होता है।
SSC भारत सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए भर्ती करता है।
यह एक ऑर्गेनाइजेशन होता है जो कि भारत में हो रही अपने लेवल की सभी परीक्षाओं को पर नियंत्रण रखता है सरकारी नौकरियों के लिए सभी परीक्षाओं का गठन एसएससी ही करती है।
एसएससी एक ऐसा विभाग है जिसमें हर साल बेरोजगार लोगों को रोजगार देती है हर साल लाखों vacancy निकलती है जिसमें की हजारों स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हो जाता है।
कौन सब SSC Exam दे सकता है?
SSC exam देने के लिए कम से कम Students को 12th पास होना जरूरी होता है और कुछ ऐसा भी पोस्ट है जिसके लिए ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।
एसएससी में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग Education qualification मांगा जाता है।
SSC exam के लिए उम्र कितनी चाहिए?
यह बताना बहुत मुश्किल होता है कि SSC exam के लिए Age limit क्या मांगी जाती है, जैसा कि एसएससी में बहुत सी पोस्ट होती है और अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग age होती है, एसएससी की ओर से जो नोटिफिकेशन जारी किया जाता है उसमें ही आपको उस पोस्ट के लिए क्या उम्र मांगी जाती है यह पता चलेगा फिर भी एसएससी में आप की न्यूनतम उम्र 16 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष के बीच में होती है।
SSC कौन कौन से exam लेता है ?
- CGL exam ( Combined graduate level)
- CHSL ( Combined higher secondary level )
- Stenographer
- SSC GD Constable
- MTS exam ( Multi tasking staff )
- CPO ( Central police organisation )
- JE ( Junior engineer )
- JHT ( Junior Hindi Translator )
1. SSC CGL क्या है?
SSC CGL, एसएससी का बहुत बड़ा exam होता है। इस पोस्ट के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो कि Graduation पास हैं और इसकी आयु सीमा 18 से 27 साल होने चाहिए, CGL में लाखों की संख्या में आवेदन होते हैं आईएएस exam के बाद एसएससी CGL सबसे बड़ा exam होता है इसे हम मिनी आईएएस भी कह सकते हैं।
SSC CGL syllabus, CGL का exam देने के लिए GK , current affair , Aptitude , Reasoning , English, Math , skill test जानकारी होना बहुत जरूरी होता है।
2. SSC CHSL क्या है?
CHSL का फुल फॉर्म होता है Combined Higher Secondary Level हिंदी में आप संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कह सकते हैं।
SSC CHSL का exam 12th पास विद्यार्थी दे सकता है और यह exam पास होने के बाद सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक न्यायालय जैसे पदों पर कार्य कर सकता है।
इसके लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए इसका exam 3 स्टेज में होती है,
पहले एग्जाम होता है, फिर टाइपिंग टेस्ट होता है, अब तो इंटरव्यू हटा दिया है और उसके बाद लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है उसके बाद जॉइनिंग होता है। SSC CHSL syllabus, exam में जीके जीएस, मैथ, इंग्लिश, रिजनिंग से क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
3. SSC Stenographer क्या है?
एसएससी स्टेनोग्राफर exam सरकारी विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए आवेदन करता है या एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा पास करने के बाद सरकार के विभिन्न विभागों में स्टेनोग्राफर कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट से पास होना जरूरी होता है।
stenographer का जो exam होता है सभी exam से काफी अलग होता है, कैंडिडेट को टाइपिंग स्किल के साथ-साथ उसे आशुलिपिक भी आनी चाहिए।
आशुलिपिक का मतलब होता है शॉर्टहैंड।
shorthand एक ऐसी भाषा है जो स्टेनोग्राफर की कहीं पर जॉइनिंग होती है तो वहां के जो अधिकारी होते हैं वह अपनी बात हिंदी या इंग्लिश में बोलते हैं तो स्टेनोग्राफर का मतलब होता है उसे शार्ट हैंड भाषा में लिखना। इसके लिए भी उम्र सीमा होती है 18 से 27 वर्ष। यह एक लोकप्रिय परीक्षाओं में से हैं, सभी exam से काफी अलग exam होता है।
4. SSC GD क्या है?
हर साल भारत सरकार के central armed police Forces, NIA , SSF आदि विभागों में कॉन्स्टेबल के खाली पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है , इस परीक्षा के लिए शारीरिक मानसिक और शैक्षणिक तौर पर अलग-अलग मापदंडों को पूरा करना होता है इस परीक्षा को देने के लिए आपको कम से कम 10TH पास होना जरूरी होता है।
SSC GD syllabus- इंग्लिश , मैथ , जीके , रीजनिंग के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। फिजिकल टेस्ट पास होने के बाद ही नौकरी मिलती है उचाई कूदना, दौड़ना, लंबाई, चौड़ाई, फिजिकल टेस्ट में पास होने के बाद ही कैंडिडेट को जॉब मिलती है।
5. SSC MTS क्या है?
SSC MTS परीक्षा देने के लिए आपको कम से कम नाशिक पास होना जरूरी होता है, आप 10th पास है तो आप इस फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एमटीएस परीक्षा पास होने के बाद आप सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, दफ्तरी , जूनियर गैस्टेयर ऑपरेटर, जमादार , चौकीदार, माली, सफाईवाला इत्यादि पदों पर मिलता है ।
6. SSC CPO क्या है?
SSC CPO परीक्षा पास करके आप दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ में उपनिरीक्षक (इंस्पेक्टर) और सहायक उप निरीक्षक (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ) केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल आदि बन सकते हैं, इस परीक्षा को देने के लिए आपका 12th पास होना जरूरी है और कुछ पोस्ट के लिए आपके पास ड्राइविंग होना जरूरी होता है ।
7. SSC JE EXAM क्या है?
एसएससी जेई भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग एवं संगठनों और विभिन्न तकनीक खाली पदों के लिए ग्रुप भी exam का आयोजन किया जाता है ।
इस exam को पास करके आप Central Water Commission,
Central Water Power Research station,
Department of post, Directorate general board organisation , Military Engineer Service, central Public Work Department , national technical Research Organisation इन सभी विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री कॉलेज के पास होना जरूरी होता है।
8. SSC JHT क्या है?
इस परीक्षा को पास करके आप सरकार के विभिन्न विभागों मंत्रालयों में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर ,सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर , हिंदी प्रदायक आदि के पदों पर कार्य कर सकते हैं और यह परीक्षा देने के लिए आपको हिंदी माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी होता है।
SSC New vacancy
- havaldar and MTS non technical
- Jharkhand, Jr. industrial trainer
- Bihar SSC CGL
- multitasking staff MTS non technical
- Odisha SSC chair fisheries technical assistant
- ossc CGL
- SSC retirement 2022 havaldar
- SSC MTS requirement 2022
एसएससी में कौन कौन ही पोस्ट होती है?
SSC में ये सभी post होती है।
- Assistant Audit officer
- Income tax inspector
- inspector
- assistant section Officer
- Assistant
- Central Excise Inspector
- Preventive officer inspector
- Assistant Enforcement officer
- junior statistical officer
- Divisional Accountant
- Data entry operator
- Auditor
- Accountant / junior Accountant
- Tax Assistant
- Lowe Division clerk etc .
एसएससी के द्वारा किस किस डिपार्टमेंट में जा सकते हैं?
भारत सरकार के अंतर्गत बहुत सारे डिपार्टमेंट आते हैं जैसे
- Income Tax Department
- CBI
- Nia
- CAG
- ministry of Railway
- Indian Foregin Service
- central secretariat
- CWPRS
- Intelligence Bureau
- Ministry of parliament Affairs etc.
SSC के exam में इन विषयों की परीक्षा होती है।
- General awareness
- reasoning
- english language
- quantitative aptitude
SSC का तैयारी कैसे करें?
बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स हैं जो SSC का फॉर्म तो भर देते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है जो एसएससी का वह तैयारी कैसे करें, खासकर वो स्टूडेंट जो अभी-अभी 12th पास किए हैं और वह एसएससी का फॉर्म भरना चाहते हैं उनको तो और भी कुछ पता नहीं होता है SSC क्या है? कौन-कौन सी vacancy निकलती है, इसका तैयारी कैसे करें इसका सिलेबस क्या है? इत्यादि।
प्रत्येक वर्ष एसएससी लाखों vacancy निकालती है, एक पद के लिए हजारों लोग आवेदन करते है और यह अपने आप में बहुत बड़ा कंपटीशन exam है, एसएससी में सबसे बड़ा पोस्ट होता है SSC CGL, SSC CGL का exam होता है जो कि बहुत बड़ा exam है।
आईए अब जानते हैं SSC exam का तैयारी कैसे करें?
कोई भी exam का तैयारी करने का मतलब यह नहीं होता है जो आप बुक को पढ़ लो या फिर रट्टा मार लो इससे आपको याद हो जाएंगे, आप exam पास कर जाओगे ,आप का जॉइनिंग हो जाएगा ऐसा नहीं होता है, कोई भी exam देने के लिए स्टूडेंट्स का सही गाइडलाइंस होना बहुत जरूरी होता है, और सही रास्ता दिखाना बहुत जरूरी होता है, जो भी स्टूडेंट्स सही रास्ते पर सही गाइडलाइंस के साथ कोई भी exam का प्रिपरेशन करते हैं तो वह उसमें जरूर सफल होते हैं।
जो प्रॉपर गाइडलाइंस को फॉलो करता है हमेशा सही रास्ते पर चलता है वही सफल होता है।
इंग्लिश, मैथ, रीजनिंग, जीएस सब्जेक्ट को तैयार करना बहुत आसान है लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि कि उन्हें कैसे तैयार करना है।
आइए अब जानते हैं SSC के लिए बेसिक लेवल से तैयारी कैसे करें?
सबसे पहले आपको अपना टारगेट फिक्स करना होगा की किस चीज का तैयारी करना चाहते हैं CGL का?, CHSL का?, एमटीएस का?, तो पहले आप अपने टारगेट को फिक्स कर ले।
जो भी exam का तैयारी कर रहे हैं उस exam का लेबल पता कर लें कि किस लेवल का exam है लेवल पता करने के बाद आपको उस exam का सिलेबस जानना होगा।
यह देखें कि किस चैप्टर से कितने क्वेश्चन पूछे जा रहे हैं और फिर उसी हिसाब से आप अपने exam का तैयारी करें एक सही रास्ते में सही गाइडलाइंस के साथ आप अपनी exam का तैयारी करें जरुर सफलता मिलेगी जरूर आप exam क्वालीफाई करेंगे।
- B.ED कोर्स क्या है? NET | B.Ed Full form
- UPSC and BPSC Exam क्या है? Full Form?
- PFMS Scholarship 2022 | Apply Online
- NSP 2.0 | National Scholarship Portal
FAQ
SSC का full form Staff Selection Commission होता है, हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग होता है।
एसएससी भारत सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के विभिन्न पदों के लिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के कर्मचारियों के लिए भर्ती करता है।
यह एक ऑर्गेनाइजेशन होता है जो कि भारत में हो रही अपने लेवल की सभी परीक्षाओं को पर नियंत्रण रखता है सरकारी नौकरियों के लिए सभी परीक्षाओं का गठन एसएससी ही करती है।
एसएससी एक ऐसा विभाग है जिसमें हर साल बेरोजगार लोगों को रोजगार देती है हर साल लाखों vacancy निकलती है जिसमें की हजारों स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हो जाता है।
Top site ,.. amazaing post ! Just keep the work on !
Hm,.. amazing post ,.. just keep the good work on!
Top ,.. I will save your website !