What is Internet in Hindi? इंटरनेट का आविष्कार कब और किसने किया था?

What is Internet

Internet

इंटरनेट हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल करके रख दिया है, ऐसा समय आ गया है कि Internet के बिना जीवन की कल्पना करना बहुत ही मुश्किल है।
आजकल के लोग बिना खाना पीना खाए घंटों रह सकते हैं लेकिन बिना इंटरनेट के वह 30 मिनट भी नहीं रह सकते।

  • हमलोग एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां पूरा दुनिया भर में इंटरनेट का मायाजाल फैला हुआ है।
  • इंटरनेट का अविष्कार ने पूरी दुनिया भर में एक क्रांतिकारी युग को जन्म दिया है।
  • इंटरनेट के माध्यम से हमें सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है।

What is Internet

इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट interconnected network या international network है इसे नेट भी कहा जाता है, जब दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को सूचना का आदान प्रदान करने के लिए केवल के द्वारा जोड़ा जाता है उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं।
ऐसे ही विश्व भर में फैले छोटे बड़े नेटवर्क को इंटरनल केबल के द्वारा जोड़कर एक विश्वव्यापी नेटवर्क बनाया गया है इसी प्रकार इस नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है।

सब से पहले हम यह जानेंगे कि इंटरनेट का आविष्कार कब हुआ? और क्यों हुआ? और Internet का आविष्कार किसने किया था ?

इंटरनेट का आविष्कार किसी एक समय में एक व्यक्ति के द्वारा नहीं किया गया, पीढ़ी दर पीढ़ी इसका आविष्कार होते गया। इंटरनेट के अविष्कारक और विकास में बहुत सारे वैज्ञानिकों का योगदान है ।

इसकी शुरुआत सबसे पहले 1962 में अमेरिका मे Jcr licklider के द्वारा की गई थी।
इसकी शुरुआत इसलिए की गई थी क्योंकि 1960 में रूस और अमेरिका के बीच cold war चल रहा था
अमेरिका को डर था कि कहीं अमेरिका के ऊपर परमाणु हमला न कर दे इसलिए अमेरिका एक ऐसा नेटवर्क बनाना चाहता था जिसके द्वारा वह अमेरिका के सारे कंप्यूटर को एक साथ जोड़ सके।

1962 में jcr licklider ने एक संस्था बनाएं जिसका नाम उन्होंने DARPA यानी की defence advanced research project agency रखे ।
इस संस्था के द्वारा उन्होंने एक नेटवर्क बनाया जिसका नाम उन्होंने integrity network रखा।
इसका मकसद बस एक ही था अमेरिकी डिफेंस सिस्टम के एक कंप्यूटर के दूसरे कंप्यूटर को जोड़ना था ताकि उनके secret message को घर से दूसरी जगह तेजी से और secret तरीके से भेजा जा सके।

29 october 1969 को DARPA ने los Angeles में california University के computer और उस से 350 किलोमीटर दूर standford Research Institute के बीच दुनिया का electronic संदेश LO भेजा गया जिससे कि Stanford Research Institute का computer crash हो गया ।
वो LOGIN भेजने का कोशिश कर रहे थे लेकिन LO भेजने के दौरान ही System crash हो गया ।
इसमें कुछ सुधार करने के बाद इसमें वह सफल हो गए ।

  • 1974 में wilcraft और robert Kaun ने दो computer को आपस में जोड़ने के लिए TCP यानि की “transcription control protocol” design किया और intergalactic network का नाम बदल कर internet रख दिया ।
  • Vinton cerf और robot Kaun को इंटरनेट का जनक भी कहा जाता है और इन्हें internet का आविष्कारक भी माना जाता है ।
  • 1980 में microsoft के founder Bill Gates ने IBM computers बनाए और अपने microsoft operating system में सबसे पहले internet की सुविधा लगाई ।
  • 1983 में domain name extension का आविष्कार किया जाए जैसे – com, net, edu और इसके बाद से ही website नाम से बनना शुरु हो गई नही तो इससे पहले किसी भी website पर जाने के लिए नंबर सर्च करना परता था, यानी की उसका IP ADDRESS का उपयोग किया जाता था ।
  • 1989 में wind gre cerf और robot Kaun ने पहली iSP यानी internet service provider company बनाई जिसका नाम telnet रखा गया ।

Telnet दुनिया की सब से पहली internet service provider company थी।
Telnet की मदद से लोगों के use के लिए दिया जाने लगा नही तो इससे पहले internet का use defence or government agency ही करती थी

1990 में टीम बर्नर्स ली ने कंप्यूटर के लिए HTML यानी की hyper test multiple language बनाया। HTML की मदद से इंटरनेट पर ब्राउज़र और पेज बनने लगे जिसे वेबपेज कहा जाने लगा और इससे इसकी मदद से इंटरनेट पर वेबसाइटों का navigate करना भी आसान हो गया ।
और फिर इन्होंने 1991 में डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू यानी कि वर्ल्ड वाइड वेब बनाया जिसकी मदद से वेबसाइटों को ढूंढना आसान हो गया इससे पहले अगर आपको किसी वेबसाइट को ढूंढना होता था तो उसके लिए जिस कंप्यूटर में वह वेबसाइट होता था उसका आईपी एड्रेस आपको पता होना जरूरी होता था तभी आप उस वेबसाइट पर जा सकते थे।

आज के दुनिया में नेट का उपयोग 

आज के दुनिया में नेट का उपयोग हर कोई करता है

मनुष्य के जीवन को सरल ज्ञानवर्धक बना दिया, हमे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी को धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि आज हम इंटरनेट की मदद से ही देश दुनिया का खबर मिनटों में ले सकते हैं।
आज हम इंटरनेट का उपयोग व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, स्कूल और कॉलेज, पारंपरिक कार्यक्रम, निजी वर्ग, और सभी क्षेत्र में ही Internet का उपयोग होता है, आजकल इंटरनेट के बिना कुछ नहीं होता है।

 

जिस चीज से जितना फायदा होता है उस चीज का उतना ही नुकसान होता है।
सबसे पहले Internet के फायदे जानते हैं।

1. Online बिल का भूगतान

इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे हम आसानी से बिल भर सकते हैं।
Internet के माध्यम से हम अपने फोन में नेट बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से फोन रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज या फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग का भुगतान घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।

मैसेज कुछ ही मिनटों में भेज और प्राप्त कर सकते है।

आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे हो लेकिन भी सूचना या मैसेज कुछ ही मिनटों में भेज और प्राप्त कर सकते है ।
इंटरनेट के माध्यम से voice call, video call, email सब आसानी से कर सकते हैं।

ऑनलाइन ऑफिस का काम कर सकते हैं, कुछ ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो अपने कर्मचारी को घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन काम करने की सुविधा देती है।

ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं

अब लोगो को बार-बार अपने घर से बाहर जाकर कोई शॉपिंग नहीं करना होगा वह अपने घर बैठे हैं इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

व्यापार को बढ़ावा मिलता है।

ऐसा कि आज हम सब लोग जानते हैं कि इंटरनेट घर-घर में अपना जगह बना लिया है और इसी प्रकार आप चाहे तो इंटरनेट के माध्यम से अपने व्यापार को बहुत आगे तक ले जा सकते हैं।
दुनिया की सब बड़ी कंपनियां अपने व्यापार को और आगे ले जाने के लिए इंटरनेट की मदद ले रही है ।
विश्व के सभी कंपनियां online advertising, affiliate marketing और website की मदद से अपने व्यापार को इंटरनेट के माध्यम से पूरे विश्व भर में फैलाने की कोशिश कर रही है ।

लोगों को अपनी नौकरी ढूंढने के लिए और नौकरी का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से बहुत आसान हो गया आप अपने मोबाइल फोन में इंटरनेट के माध्यम से कोई भी ऑनलाइन नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर आपको भी ऑनलाइन नौकरी ढूंढ सकते हैं।

आधुनिक युग में अब इंटरनेट पर घर में मनोरंजन का मनोरंजन का साधन बन गया है इंटरनेट की नेट के माध्यम से खाली टाइम में अपने फोन में गाना, वीडियो , टीवी देख सकते हैं। साथ ही अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर ऑनलाइन चैट कर सकते हैं जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप , टि्वटर, इंस्टाग्राम ।

Internet से होने वाले नुकसान या हानि।

समय की बर्बादी

जो भी लोग इंटरनेट को अपने ऑफिस के काम या फिर जानकारी लेने के लिए उपयोग करते हैं उनके लिए तो यह लाभदायक होता है, जो लोग बिना किसी मतलब का इंटरनेट का उपयोग करते हैं वह अपना समय बर्बाद कर रहे हैं, और वह लोग इंटरनेट का आदत बना लेते हैं।
इंटरनेट को समय के हिसाब से उपयोग करना चाहिए।
इसको अपना आदत नहीं बनाना चाहिए कई लोग ऐसे होते हैं जो बिना इंटरनेट के वह खाना भी नहीं खाते है ।
और इससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।

इंटरनेट का उपयोग बस सही तरीके से अपने काम के लिए उपयोग कीजिए इसे गलत आदत मत बनाइए और स्वस्थ बिगड़ने का कारन मत बनाइए।

internet एक ऐसा शब्द है जिसे जिसके बारे में सभी बच्चा जानता है और कुछ हद तक इसका उपयोग भी करता है हर आयु वर्ग की पहली जरूरत इंटरनेट बन गया है और इसका महत्व सबके लिए बहुत अधिक है।

 Students के जीवन में internet का क्या महत्व है?

इंटरनेट students की life को और भी सरल बना दिया है। इंटरनेट एक ऐसा दोस्त बन गया है जो कि हर मुश्किल का हल जानता है।
अगर आपको कोई भी विषय का डीप में स्टडी करना हो या फिर किसी टॉपिक को आसान टिप्स के साथ समझ ना हो तो आप इंटरनेट की मदद से उसे बहुत आसानी से कर सकते है ।

विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपनी subjects के कोई expert से राय लेना चाहते हैं तो सब कुछ इंटरनेट पर आसानी से मिल जाता है।
अगर आप कोई स्कूल प्रोजेक्ट बना रहे है तो उसके लिए भी नए आइडिया इंटरनेट से आसानी से ले सकते हैं।
इंटरनेट students के लिए एक वरदान बन गया है, इसकी मदद से आप अपने education से जुड़े हुए सभी मुश्किल का हल तुरंत निकाल सकते हैं।

सब से महत्वपूर्ण बात यह होता है कि इंटरनेट का उपयोग सही कामों के लिए किया जाए क्योंकि इंटरनेट पर मिलने वाली सभी जानकारी सही नहीं होती है। इंटरनेट को केवल अपने सहयोग के लिए ही इस्तेमाल करें उस पर आश्रित ना हो जाए और इसका गलत इस्तेमाल नहीं करें, और  हर चीज की एक बुरी आदत होती है फिर चाहे वह इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करना ही क्यों ना हो और ऐसा करने पर students की creativity और प्रयास करने की क्षमता कम हो सकती है। इंटरनेट का उपयोग सीमित और सही इस्तेमाल करें।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट hownewindia.com को फॉलो करें।
Posted By Rohit Kumar

Also Read This

FAQ

इंटरनेट क्या है?

इंटरनेट interconnected network या international network है इसे नेट भी कहा जाता है, जब दो या दो से अधिक कंप्यूटरों को सूचना का आदान प्रदान करने के लिए केवल के द्वारा जोड़ा जाता है उसे कंप्यूटर नेटवर्क कहते हैं।
ऐसे ही विश्व भर में फैले छोटे बड़े नेटवर्क को इंटरनल केबल के द्वारा जोड़कर एक विश्वव्यापी नेटवर्क बनाया गया है इसी प्रकार इस नेटवर्क को इंटरनेट कहा जाता है।

1 thought on “What is Internet in Hindi? इंटरनेट का आविष्कार कब और किसने किया था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *